बहराइच के दुलदुल हाउस में मुनक़्क़द हुई बज़्म ए नूर ए अदब की माहाना तरही नशिस्त…..….
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच : (NNI 24) बज़्मे नूरे अदब की जानिब से आज एक तरही नशिस्त का आयोजन किया गया जिसकी सदारत मिहींपुरवा के मशहूर शायर जनाब एम0 रशीद साहब ने किया। नशिस्त की निज़ामत जनाब राशिद राही ने किया। आज की इस तरही नशिस्त में फातेह नशिस्त का अवार्ड जजेज़ पैनल की जानिब से बेहतरीन कलाम के लिए जनाब नाज़िम बहराइची को दिया गया।
महाना नशिस्त में दिए जाने वाले सहाफी अवार्ड इस माह ज़िले में अच्छी पत्रकारिता के लिए तंज़ीम के सदर जावेद जाफरी व तंज़ीम की जानिब से जनाब ताहिर हुसैन, व जनाब परवेज़ रिज़वी को सहाफी अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस नशिस्त में अंजुम ज़ैदी ने अपने बेहतरीन कलाम से नशिस्त में रौनक पैदा कर दी। मंज़ूर बहराइची, हैदर हल्लोरी, नदीम ताबिश, नाज़िम बहराइची, गुलशन पाठक , राशिद राही, व सदर महफ़िल एम रशीद साहब ने अपने बेहतरीन कलाम पेश किए।
महफ़िल में शिरकत करने वालों में सरपरस्त हाजी सेराज नय्यर साहब, सरपरस्त अकरम सईद साहब, नायब सदर मोहमद सलीम, राजू भाई, शेबु, ज़िया रिज़वी सहित काफी लोगों ने शिरकत की। आखिर में सरपरस्त हाजी सेराज नय्यर साहब ने आये हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Cheif Editor
7607966260
