अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अवध प्रांत का 65वां प्रांत अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है,तैयारियां जोरों पर………
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच : (NNI 24) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) अवध प्रांत द्वारा आयोजित होने वाले 65वें प्रांत अधिवेशन को लेकर किसान डिग्री कॉलेज, बहराइच में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में परिषद् के पदाधिकारियों ने अधिवेशन की रूपरेखा, उद्देश्य और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ABVP के प्रांत एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अधिवेशन छात्र-हित, राष्ट्र-निर्माण और शिक्षा व्यवस्था के समसामयिक मुद्दों पर मंथन का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। अधिवेशन में अवध प्रांत के विभिन्न जनपदों से हजारों छात्र प्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद् प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने बताया कि अधिवेशन के दौरान शैक्षिक सुधार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, छात्र समस्याएं, सामाजिक समरसता, स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही संगठन की वार्षिक कार्ययोजना एवं भावी रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा।