केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की कैंसर पीड़ितों की मदद के लिये बढ़ाये हाथ,की आर्थिक मदद….
बहराइच : (NNI 24) केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट संस्था ने कैंसर पीड़ित की मदद के लिए बहराइच में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्था ने कैंसर पीड़ित विनय कुमार सक्सेना की मदद के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। विनय कुमार सक्सेना लंग्स कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में चल रहा है।
केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बहराइच के अध्यक्ष उमेश गोयल ने कहा कि संस्था की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों और सदस्यों से अनुरोध है कि विनय कुमार सक्सेना और उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करें ताकि उनका इलाज सही तरीके से हो सके और उनके जीवन की रक्षा की जा सके।
संस्था के महामंत्री नितिन बंसल ने कहा, “हमारी संस्था हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है और हम भविष्य में भी समाज सेवा के दायित्वों से पीछे नहीं हटेंगे। इस बार हमने मैनपुरी के विनय कुमार सक्सेना की मदद की है जिन्हें लन्स कैंसर है। हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से विनय कुमार सक्सेना के इलाज में मदद मिलेगी और वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीने में सक्षम हो पाएंगे। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि हमारे अनुरोध को स्वीकार करें और तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें।”
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने कहा कि वे आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

Cheif Editor
7607966260
