शहर में सूफीपुरा के शगुन लेडीज सेन्टर पर भण्डारे का आयोजन,हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद…..
बहराइच : (NNI 24) ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को शहर में वन विभाग कार्यालय के निकट शगुन लेडीज सेन्टर के निकट भण्डारे का आयोजन किया गया । विद्वान पण्डित गिरजा शंकर पाठक ने विधि विधान से हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कराने के पश्चात भगवान का भोग लगा कर भण्डारा शुरू कराया । इस अवसर पर पत्रकार संगठन उपजा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा , महामंत्री महेश कुमार गुप्ता , राजा प्रेम सिंह कालोनी कमेटी अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह , अधिवक्ता आदर्श मिश्रा ,कलेक्ट्रेट के अवकाश प्राप्त प्रशासनिक अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव , मत्स्य विभाग के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर अमरेश चन्द्र श्रीवास्तव , गनपत त्रिवेदी , श्याम लाल बाल्मीकि , उदयभान सिंह, आनन्द मिश्रा ,नरेंद्र सुराना , शिवेन्द्र मिश्रा ,,अमीचंद बाल्मीकि बबलू ,अभिन्न मिश्रा , श्रीमती सीमा शर्मा , मंजू श्रीवास्तव , शोभा त्रिवेदी , सुमन सिंह आयुषी शर्मा ,रुची श्रीवास्तव आदि ने हनुमान जी की आरती व पूजन किया । भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Cheif Editor
7607966260