“सीजफायर नहीं यह नूरा कुश्ती है” —— स्वामी प्रसाद मौर्य

“सीजफायर नहीं यह नूरा कुश्ती है” —— स्वामी प्रसाद मौर्य

रईस खान

मिहींपुरवा, बहराइच : (NNI 24) अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सामाजिक परिवर्तन के महान नायक मा कांशीराम के जन्मदिन 15 मार्च से एक संविधान सम्मान जनहित हुंकार यात्रा निकली है इसी क्रम में जनपद बहराइच में दो दिवसीय यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को मिहिपुरवा के माधवपुर अशोक लांट परिसर के पास एक नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देश में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कोसते हुए बताया कि आज बेरोजगारी चरम पर है महंगाई चरम पर है तथा इन विषयों पर बात न करने की वजह से भारत पाकिस्तान युद्ध करा कर यह नूरा कुश्ती के तहत सीजफायर किया गया है। इस पार्टी ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी है इसी संविधान के सम्मान में इस यात्रा का आयोजन करके पूरे प्रदेश के लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि आगामी चुनाव में संविधान बचाने के लिए ऐसी पार्टियों का चुनाव न कर इन्हें उखाड़ फेंकने का कार्य करें तथा संविधान सम्मान की सुरक्षा करें इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के मिहीपुरवा आगमन मिहीपुरवा कुडवा मोड़ पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा वाहनों की कतार से उन्हें माधवपुर लेकर पहुंचे इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य वहां अशोक की लाट पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जनसभा को संबोधित करते के बाद मिहीपुरवा नगर पंचायत में राम सुंदर मौर्य के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के तहत देश एवं प्रदेश की सरकार को लताड़ते हुए देश के प्रधानमंत्री द्वारा सीजफायर को नूरा कुश्ती तथा देश के साथ धोखा एवं छलावा है। उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाया गया है ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ था तो बंद क्यों हुआ जब तक सारे आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता युद्ध नहीं रोकना था हमारे सैनिकों ने 24 घंटे के अंदर जब पाकिस्तान को मुंह तोड जवाब देते हुए उनके हौसले परस्त किए थे तो फिर पीछे क्यों हटाया देश के दोनों प्रधानमंत्री ने युद्ध को विराम दे दिया अगर युद्ध को विराम करना ही था तो युद्ध की शुरुआत क्यों की।
प्रधानमंत्री के कथन की मेरी नसों में खून नहीं दौड़ रहा बल्कि गर्म सिंदूर दौड़ रहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहां की कि जिस प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी का सिंदूर का सम्मान नहीं किया वह देश के बहनों के सिंदूर का क्या सम्मान करेगा यह देश की बहनों के साथ धोखा है सस्ती लोकप्रिय हासिल करने का तिकड़म साजिश है ।जनपद बहराइच में सैयद सालार मसूद गाज़ी के मेले पर रोक लगने के विषय पर उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है किसी के भावनाओं के साथ धार्मिक मेला,आयोजन उत्सव के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए सभी को इस देश में अपने धर्म एवं आयोजन करने का अधिकार है यह रोक लगाकर गलत किया है परंपरानुसार सभी कार्य होने चाहिए किसी धर्म विशेष के लोगों को प्रताड़ित करना यह देश को बांटने की कोशिश है इसकी में घोर निंदा करता हूं। इस यात्रा के तहत लोगों को संदेश देना है कि सत्ता में बैठे लोग जातियों धर्म के नाम पर समाज को बांटने का तथा देश को कमजोर एवं कंगाल करने की कोशिश कर रहे हैं इससे जनता को सावधान करेंगे। इस यात्रा के दौरान साथ में प्रदेश अध्यक्ष कोरी सुभाष चंद्र लहरी, जिला अध्यक्ष एडवोकेट संजीव कुमार मौर्य बहराइच, मनीष मौर्य, राम सुंदर मौर्य उदय चंद, राज किशोर बौद्ध, मुकेश कुमार, लाल बाबू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *