*भव्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम के द्वारा मनाया गया कलम फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस समारोह*

*भव्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम के द्वारा मनाया गया कलम फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस समारोह*

बहराइच : (NNI 24) सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बहराइच की सामाजिक संस्था कलाम फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस एक भव्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संध्या के रूप में बहराइच स्थित विजय लॉन में मनाया गया! अपने स्थापना दिवस के अवसर पर एक नई पहल करते हुए कलाम फाउंडेशन ने “बहराइच स्मारिका” के नाम से एक पत्रिका का प्रारंभ किया, इस पत्रिका में शिक्षा,साहित्य एवं विधि के क्षेत्र से जुड़े हुए लगभग 40 वरिष्ठ बुद्धिजीवियों का जीवन परिचय प्रकाशित किया गया है,पत्रिका के विमोचन के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार राम सँवारे द्विवेदी चातक, शिक्षाविद डॉक्टर गणेश प्रसाद, डॉ सुधा सिंह, प्रोफेसर राजेश्वर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश कालिया, वरिष्ठ अधिवक्ता राम छबीले शुक्ला, वरिष्ट शिक्षिका विंध्यवासिनी त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नरेश मायर,वरिष्ठ अधिवक्ता शकील किदवई, बनवारी लाल गुप्ता, बार एसोसिएशन बहराइच के वर्तमान अध्यक्ष रामजी बाजपेई एवं महामंत्री बालू मिश्रा के साथ-साथ तमाम वरिष्ठ बुद्धिजीवी उपस्थित रहे!
इस अवसर पर फीट ऑफ़ फायर डांस एकादमी एवं मेट्रो डांस अकादमी के द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों नें सबका मन मोहा!साहित्यिक कार्यक्रम के मद्देनज़र बहराइच जनपद में पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नेपाल राष्ट्र से कवित्री कृष्णा देवी पांडे,मधई सिंह सिख, के साथ-साथ वरिष्ठ कथा वाचक डॉक्टर संत शरण पांडे, अयोध्या जनपद की प्रसिद्ध कवित्री रुचि दुबे, बस्ती जनपद से पधारी हुई डॉक्टर शिवा त्रिपाठी सरस, उन्नाव जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार कुलदीप कलश, रायबरेली जनपद के प्रसिद्ध कवि अभिजीत मिश्रा, बलरामपुर जनपद की कवित्री डॉ.ममता सिंह परिहार की प्रस्तुतियों ने उपस्थित स्रोतों को भाव विभोर कर दिया कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन लखीमपुर से पधारे हुए साहित्यकार विनय प्रकाश मिश्रा ने किया! कार्यक्रम में विशिष्ट तिथियां के रूप में पयागपुर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ,हुज़ूरपुर ब्लॉक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह,सचिव प्रबन्ध समिति KDC मेजर डॉ SP सिंह , अधिवक्ता संघ बहराइच के जिलाध्यक्ष पं रामजी बाजपेयी ,पूर्व अध्यक्ष पं रामछबीले शुक्ल एडवोकेट,,जिला उपाध्यक्ष भाजपा रणविजय सिंह ,अमरेंद्र प्रताप सिंह,डॉ अरविन्द सिंह,अजय सिंह अज्जू,डॉ अभिलाषा वर्मा,प्रवक्ता व पत्रकार अजय त्रिपाठी ,प्रवक्ता राम रघुबंस मणि शुक्ल जी,अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ राजेन्द्र प्रसाद,प्रवक्ता श्री ND अवस्थी , वीरेंद्र श्रीवास्तव ,प्रवक्ता विनय प्रकाश सिंह ,राजीव शर्मा ,एडवोकेट अनिल त्रिपाठी ,विवेक खरे, भैया अरुण कुमार मिश्र ,रमेश तिवारी ,चहलारी नरेश उत्तराधिकारी आदित्यभान सिंह ,अधिवक्ता बृजनंदन पाण्डेय नीलू ,श्री अजय सिंह जी,अनिल यादव जी,प्रद्युम्न बाजपेयी जी ,अमनीश अवस्थी,रुद्र प्रताप त्रिपाठी के साथ -साथ तमाम वरिष्ठ नागरिक एवं श्रोता उपस्थित रहे!
कार्यक्रम के अंत में कलम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह बिसेन एवं प्रदेश अध्यक्ष दिव्या पोरवाल ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों एवं साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *