रोटरी क्लब की ओर से नए सत्र पर डाक्टर डे के अवसर पर डाक्टरों को किया गया सम्मानित ,,,,,,
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच : (NNI 24) रोटरी क्लब बहराइच के अध्यक्ष कैलाश जालान की अगुवाई में डॉक्टर डे के शुभ अवसर पर डाक्टरों द्वारा सामाजिक हित में की जा रही सेवाओं के लिए 1 जुलाई दिन मंगलवार को उनके आवास एवं क्लिनिक पहुंच कर सम्मानित किया गया और आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष कैलाश जालान, सचिव रामेश्वर नाथ रस्तोगी, रोटेरियन अनिल सिंघल, प्रदीप केडिया, शुशील ड्रोलिया, डी पी सिंह, अनिल गोयल, आदि ने डॉक्टर महेश अग्रवाल, डा मोहित अग्रवाल, डा अनिल केडिया, डॉ रीना केडिया, डॉ अनुष्का केडिया, डॉ एस के वर्मा, डॉ अंबुज पाण्डे, डॉ वीना टंडन, डॉ अतुल टंडन, डॉ शिशिर अग्रवाल, डॉ पुनीत मेहता, डॉ सुगुर्णा वर्मा, डॉ गम्भीर जी, डॉ तेज श्री, डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी/एम एल सी, डॉ रवी नन्दन त्रिपाठी को उनके आवास/क्लीनिक पहुंच कर उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक हित में कार्यों पर सम्मानित किया गया।

Cheif Editor
7607966260