उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनाई गई……

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनाई गई……

लखनऊ : (NNI 24) भामाशाह जयंती के अवसर पर आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश कार्यालय में “भामाशाह सम्मान समारोह ” का हुआ आयोजन

19 वरिष्ठ व्यापारियों को” भामाशाह सम्मान” से नवाजा गया

वर्तमान समय में किसी की मुसीबत में उसके साथ खड़े होना और अमूल्य समय देना आज के समय का सबसे बड़ा दान: संजय गुप्ता

वर्तमान समय में ,समय का दान, सबसे बड़ा दान : संजय गुप्ता

देश और समाज की आवश्यकता, निजी आवश्यकता से ऊपर : संजय गुप्ता

देश एवं समाज की खुशहाली के लिए व्यय किया गया धन ही सर्वोत्तम: संजय गुप्ता

29 जून, रविवार ,दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में संगठन के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में भामाशाह जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा इस अवसर पर “भामाशाह सम्मान समारोह” का भी आयोजन किया गया
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा 19 वरिष्ठ व्यापारियों को “भामाशाह सम्मान” से नवाजा गया
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं भामाशाह के चित्र पर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर की गई
इस अवसर पर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा संगठन के 19 वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिन्होंने व्यापारियों एवं अन्य लोगों की समस्या के समाधान में तथा उनके विपरीत समय में अपना अमूल्य समय दिया तथा पिछले कई वर्षों से लगातार समाज हित एवं व्यापारी हित में कार्य किए गए ऐसे वरिष्ठ पदाधिकारियों को “भामाशाह सम्मान” से सम्मानित किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान समय में समय की कीमत सबसे ज्यादा है तथा जो लोग किसी दूसरे की भलाई के लिए, किसी दूसरे के कल्याण के लिए तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अपना अमूल्य समय दान में दे रहे हैं, वह सब बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा आज के समय का सबसे बड़ा दान ,समय का दान है तथा देश और समाज की आवश्यकता ,निजी आवश्यकता के ऊपर है ,भामाशाह के जीवन चरित्र से ये संदेश मिलता है
संजय गुप्ता ने कहा देश एवं समाज की खुशहाली के लिए व्यय किया गया धन ही सर्वोत्तम होता है
उन्होंने कहा सभी को हमेशा सकारात्मक कार्य करने चाहिए और व्यापारी समाज शुरू से ही समाज के कल्याण के लिए ही काम करता आया है समाज में अधिकतम धर्मशाले, पौशाले, गिरजाघर ,मंदिर, गुरुद्वारे, विद्यालय, अनाथालय सब व्यापारी समाज द्वारा ही बनाए गए हैं उन्होंने कहा चाहे कोविड का समय हो, चाहे किसी भी प्रकार की आपदा जैसे बाढ़, भूकंप या कोई देवीय आपदा हो, सरकार एवं समाज की कोई भी आवश्यकता हो उसमें हमेशा से व्यापारी समाज बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता आया है उन्होंने कहा भामाशाह जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है जिस प्रकार से उन्होंने देश और समाज के लिए अपनी समस्त पूंजी एवं सर्वस्व सर्वस्व दान में दे दिया वह अनुकरणीय है
भामाशाह सम्मान से सम्मानित होने वाले वरिष्ठ व्यापारियों में आरके एस राठौर ,अशोक भाटिया ,नरेन्द्र शर्मा ,श्याम सुंदर अग्रवाल, हरीश कोहली, गुरवीर सिंह नारंग , मुशीर आलम लारी, नासिर इकबाल, प्रकाश मोहन भार्गव, नरेश अग्रवाल ,कुलदीप यादव, शिव चन्दर गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता संजय जैन, संजय अग्रवाल ,जितेंद्र टंडन ,बलबीर अरोड़ा , ब्रह्म प्रकाश अवस्थी, शामिल थे
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ किदवई ,नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ,नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, नगर महामंत्री संजय द्विवेदी, नगर उपाध्यक्ष परवेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर श्रीवास्तव,पंकज अरोड़ा गौस अहमद, मोहम्मद आदिल मोहम्मद कमर मून, हिमांशु गुप्ता मुहम्मद आदिल मनीष जैन, राजेश चावला, चंद्रभान केसरवानी सुभाष श्रीवास्तव , अभिषेक केसरवानी, राजन मिश्रा,रेनू सिंह अजितेशश्रीवास्तव मोहित कपूर राजाराम रावत, दिनेश शर्मा, नगर महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अनिला अग्रवाल, ट्रांस गोमती महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि मौर्या श्रीमती ऋतु ठाकुर, श्रीमती रेणु सिंह, मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *