संजय गांधी अस्पताल में कैंसर से बचाव और उपचार पर विशेषज्ञों ने साझा किए महत्वपूर्ण उपाय……
गंगेश पाठक
अमेठी : (NNI 24) संजय गांधी अस्पताल में 8 जनवरी को कैंसर से बचाव, सावधानी और उपचार के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कैंसर विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
संजय गांधी अस्पताल के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विनीत ने अपने वक्तव्य में कहा कि कैंसर का इलाज समय पर और सही संस्थान में किया जाए, तो इसे पूरी तरह से इलाज किया जा सकता है, और मरीज पुनः सामान्य जीवन जी सकता है। उन्होंने बताया कि कैंसर का इलाज तभी सफल हो सकता है जब इलाज सही समय पर और सही अस्पताल में किया जाए।
साथ ही, डॉ. नाकरा ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैंसर मरीजों के परिवार का उनके साथ व्यवहार बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनका मानसिक समर्थन मरीज की रिकवरी में मददगार होता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैंसर मरीजों को किस प्रकार का खानपान लेना चाहिए और किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए।
संजय गांधी अस्पताल में पिछले कुछ महीनों से कैंसर विभाग की स्थापना की गई थी, जहां अब मरीजों का इलाज प्रशिक्षित चिकित्सकों की निगरानी में हो रहा है। पहले, कई मरीजों को प्रयागराज और लखनऊ की भागदौड़ से बचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें इस अस्पताल में ही विश्वस्तरीय इलाज मिल रहा है।
अस्पताल के उच्चाधिकारी श्री एस. के. जैन ने बताया कि अस्पताल प्रशासन जल्द ही कुछ और सुपरस्पेशलिटी सेवाएं शुरू करने जा रहा है, जिससे मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

Cheif Editor
7607966260
