प्रदेश में पासपोर्ट सॉफ्टवेयर ठप होने से मचा हडकम्प,पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदक हुए परेशान,राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 37 केंद्रों पर रहा काम ठप, हजारों आवेदक परेशान…..
लखनऊ : (NNI 24) उत्तर प्रदेश में पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक आवेफकों को आज भारी परेशानियों का सामना करना पड़ गया क्योंकि पासपोर्ट सेवा केन्द्रों पर साफ्टवेयर में आई खराबी की वजह से पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया एक बार फिर ठप हो गई । लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, झांसी, नोएडा समेत राज्य के 37 से अधिक पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और सर्वर फेल हो जाने से हजारों आवेदक भारी परेशान दिखाई दिये।आपको बता दें कि MEA और TCS के बीच तकनीकी लापरवाही का यह सिलसिला कोई नया नहीं है बल्कि आये दिन आवेदकों को सेवा केंद्रों पर सर्वर डाउन होने की समस्या सामने आती रही है और आज एक बार फिर हज़ारों आवेदक जो सुबह से लाइनों में लगे हुये थे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ गया लेकिन देश का विदेश मंत्रालय और इस कार्य को अन्जाम दे रही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं। कई बार इस चीज की शिकायतें भी की जा चुकी हैं लेकिन इस ओर न तो सम्बंधित मंत्रालय ध्यान दे रहा है और न ही तकनीकी सेवा प्रदाता TCS कम्पनी कोई सुधार कर रही है जिसके परिणाम स्वरूप आज लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर में अपॉइंटमेंट वाले आवेदक खाली हाथ लौटने पर मजबूर हो गये।

Cheif Editor
7607966260
