हिन्दी दिवस के अवसर कलाम फाउंडेशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित…….

हिन्दी दिवस के अवसर कलाम फाउंडेशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित…….

 

बहराइच : (NNI 24) जनपद में बीते कई सालों से लगातार सामाजिक सरोकारों से जुडी हुई सामाजिक संस्था कलाम फाउंडेशन नें मातृभाषा हिंदी दिवस पर आज रविवार मध्याह्न ठाकुर हुकुम सिंह स्वायत्त शासी किसान महाविद्यालय सभागार में हिन्दी और संस्कृत विषय के लगभग 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मान -पत्र एवं प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जनपद के लगभग दस कॉलेजों के छात्र- छात्राओं के मध्य “सोशल मीडिया का शिक्षा पर प्रभाव”विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गाया जिसके निर्णायक मण्डल में राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्राचार्य नागेश कुमार मिश्र, भागवत शुक्ल, नागेंद्र अवस्थी एवं राजेंद्र प्रसाद रहे।
निर्णायक मण्डल नें सर्वसम्मति से पं रामहर्ष मिश्र स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज के छात्र विकास वर्मा (निवासी देवरायपुर) व राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच के छात्र निशान मिश्र को प्रथम, चंदन यादव एवं प्रज्ञा शुक्ला को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा असरा अहमद एवं रचना शुक्ला को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि प्रबंध समिति सचिव मेजर डॉ SP सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी पं योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, ललित दीक्षित, पं. संजीव शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कलाम फाउंडेशन के संस्थापक  अमर सिंह विसेन, प्रदेश अध्यक्ष दिव्या पोरवाल, उपाध्यक्ष, आकाश सिंह जिलाध्यक्ष राम अचल मांझी एवं बृजेश मिश्र द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं बुके देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी पुंडरीक पाण्डेय,रसल रघुवंशी,कृष्ण कुमार शुक्ल,मदन मोहन उपाध्याय, अरविंद पाठक,राजेश मौर्य,संजीव शर्मा,पंकज सिंह के साथ -साथ दर्जन भर कॉलेजों के अध्यापक एवं बच्चों समेत भारी संख्या में स्थानीय हिंदी भाषा प्रेमी, राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *