राजा प्रेमसिंह कालोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन,सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कार,चंदन टीका से हुआ अतिथियों का स्वागत…….

राजा प्रेमसिंह कालोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन,सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कार,चंदन टीका से हुआ अतिथियों का स्वागत…….

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच : (NNI 24) शहर के मोहल्ला रायपुर राजा स्थित राजा प्रेम सिंह कालोनी में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में कालोनी वासियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार वितरित किया गया।

गतवर्षों की भाति इस वर्ष भी राजा प्रेम सिंह कालोनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी का चंदन टीका व बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.स्वाती त्रिवेदी व आयुषी शर्मा ने किया । कार्यक्रम के कपल गेम में विजयी आनन्द मिश्रा व उपासना मिश्रा ,पुरुष कुर्सी रेस में विशाल शर्मा व महिला कुर्सी रैस में मिथिलेश लोहिया , गांठ गेम में रश्मी अग्रवाल , पानी गिलास में विनीता सुराना ,तथा हौजी गेम में फुल हौजी में आयुषी शर्मा ,अभिज्ञान मिश्रा व शोभा त्रिवेदी तथा हौजी के अन्य ग्रुप में देवांश सिंह , मनीषा सुराना , कांता सुराना , राहुल अग्रवाल विशाल शर्मा आदि विजयी रहे । इन्हें कालोनी कमेटी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम में सीमा शर्मा,,मंजू श्रीवास्तव , किरन सिंह , रुची श्रीवास्तव, मधूलिका श्रीवास्तव,मीरा रस्तोगी , कालोनी कमेटी अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह , गोपाल शर्मा , डा.पी तिवारी , नरेन्द्र सुराना , अमित सुराना , सुमित सुराना ,अविनाश श्रीवास्तव , डा.अभिषेक श्रीवास्तव , अमरेश श्रीवास्तव,आचमन लोहिया, अभिन्न मिश्रा आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *